ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बदल रहा है मौसम का मिजाज, हो सकती है बूंदाबांदी

पटना : पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुरुवार को भी सुबह सूरज बादलों के बीच छिपा रहा. दोपहर बाद धूप खिली. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम में आये बदलाव का असर राज्य में पड़ रहा है. पश्चिम की तरफ से आ रही हवाएं अपने साथ नमी ला रही है.

ऐसे में राज्य के ऊपर बादल बन रहे हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बादल छाने और हल्की बारिश के आसार जताये हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसी स्थिति अगले दो दिनों तक रहने के आसार हैं. छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों से आ रही हवाओं के कारण गुरुवार को शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री तक रहा.  

राज्य में भागलपुर का तापमान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को शहर का तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने के आसार हैं.