ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच दिन ही कार्य करेगा कार्यालय, पटना से निर्गत होगा पासपोर्ट

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर : बिहार के चार जिलों भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई के लोगों के लिये चालू हुआ भागलपुर पासपोर्ट कार्यालय (डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र) सप्ताह में पांच दिन काम करेगा। रविवार के अलावा शनिवार को भी पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक यह कार्यालय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक काम करेगा।

शनिवार 25 मार्च को उद्घाटन होने के बाद पासपोर्ट कार्यालय में जरूरतमंदों का आना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में अबतक 126 लोगों ने आवेदन किए हैं। इस पासपोर्ट कार्यालय में भागलपुर, बांका, मुंगेर एवं जमुई जिला के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र के अलावा दो गारंटर देना पड़ेगा। पासपोर्ट कार्यालय के प्रभारी अभिषेक कुमार सुंदरम ने बताया कि शनिवार और रविवार को कार्यालय बंद रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक लोग सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मंगलवार को 45 लोगों ने आवेदन किया। भागलपुर, बांका, मुंगेर व जमुई जिला के लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पुलिस सत्यापन के आधार पर एक सप्ताह में पटना से ही पासपोर्ट निर्गत होगा।