ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हिन्दी नववर्ष शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/ खगड़िया। नवगछिया एनएच 31 के समीप लक्ष्मीपुर रोड स्थित श्रीशिवशक्ति योगपीठ से स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में निकाली गयी हिंदी नववर्ष शोभायात्रा का तेतरी दुर्गास्थान, ध्रुवगंज, खरीक, बभनगामा और भ्रमरपुर दुर्गामंदिर के बाद महेशखूंट तथा बिशौनी इत्यादि विभिन्न जगहों में भव्य स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु, संत और महात्मागण मोटरसाइकिल और कारों के साथ साथ चल रहे थे।
इस शोभायात्रा के रास्ते में भ्रमरपुर स्थित सिद्धपीठ मणिद्वीप धाम में अल्पविराम के दौरान परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने हिन्दी नववर्ष की महत्ता और आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इसी समय प्रकृति भी नया साल मनाती है। इसी समय प्रकृति में भी कई प्रकार के परिवर्तन होते हैं। फलों के राजा आम के वृक्ष में नई कोपल और मंजरी आती है। सरकारी वित्तीय वर्ष तथा पठन-पाठन भी इसी समय में प्रारम्भ होता है, न कि पहली जनवरी से। इसकी शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी।