ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आँगनबाड़ी सेविका को पद से हटाया गया

नवगछिया : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भागलपुर ने बिहपुर परियोजना के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 की सेविका पिंकी कुमारी को सेविका पद से चयनमुक्त कर दिया. पिंकी कुमारी पर चयन के समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए नौकरी लेने का आरोप ग्रामीण विमलेन्द्र कुमार चौधरी ने लगाया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में ग्राम सभा आयोजित कर पिंकी कुमारी का चयन सेविका पद के लिए किया गया था. परंतु प्रस्तुत किये गये जिस दस्तावेज के आधार पर उनका चयन किया गया था वो दस्तावेज नियमानुसार गलत पाया गया. ग्रामीण विमलेन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी. जिसकी जाँच अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा जांच रिपोर्ट पत्रांक 358 दिनांक 7 मई 2005 के अनुसार सही पायी गई. पिंकी कुमारी द्वारा दिये गये दस्तावेज में बताया गया था कि उनके पति मजदूरी करते हैं. जबकि जांचोपरांत जानकारी गलत पायी गई. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहपुर की जांच रिपोर्ट पत्रांक 18 अगस्त 2011 के अनुसार पिंकी कुमारी गरीबी रेखा से नीचे नहीं पायी गई. जबकि नियमानुसार प्राथमिकता गरीबी रेखा से नीचे वालों को दी जाती है. इन सभी आरोपों के सत्यापित होने के उपरांत इनको सेवा पद से तत्काल हटाया गया.