ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 13 जनवरी तक मिल सकेगा पेट्रोल और डीजल

 नईदिल्ली: ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के 9 जनवरी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल न देने के फैसले के बाद बैंको ने POS से पेमेंट पर 1% लेवी बढ़ाने का फैसला फिलहाल शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है. इस मसले को लेकर कल  बैंकों और सरकार के बीच मीटिंग होनी है. इसी बीच खबर है कि पेट्रोल पंप 13 जनवरी तक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल देंगे.

दरअसल ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने POS  से पेमेंट पर 1% लेवी के खिलाफ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेट्रोल ना देने के फैसला किया था.  एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने फैसले की जानकारी दी थी.

क्या है मामला?
दरअसल , अभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल खरीद पर बैंक 1 फीसदी का चार्ज लगाते हैं. आपको बता दें बैंकों ने अचानक ही POS  से पेमेंट पर 1% लेवी बढ़ा दी थी. पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की माने तो ज्यादातर पेट्रोल पंप HDFC बैंक की POS मशीन का इस्तेमाल होता है. आपको बता देें कि सरकार ने पिछले महीने ही कार्ड से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी पर .75% छूट देने की घोषणा की थी.