ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नोटबंदी का विदेशी पर्यटकों पर नहीं हुआ असर

नई दिल्ली (27 दिसंबर): नोटबंदी के बाद से भले ही देशवासियों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन इस साल नवंबर में विदेशी पर्यटकों की तादाद में खासा इजाफा हुआ है। जो आंकड़े सामने आए हैं वो ये बताते हैं कि नोटबंदी का विदेशी पर्यटकों पर कोई असर नहीं पड़ा है।  

पिछले साल की तुलना में-इस साल नवंबर के महीने में विदेशी पर्यटकों की तादाद बढ़ी है। इस साल नवंबर में 8.91 लाख विदेशी पर्यटक हिंदुस्तान आए। ये पिछले साल के मुकाबले 9.3 फीसदी ज्यादा है। नवंबर 2015 में 8.16 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। जबकि नवंबर 2014 में इनकी तादाद 7.65 लाख थी।

पर्यटकों की तादाद बढ़ने से फॉरन एक्सचेंज अर्निंग में भी इजाफा हुआ है। इस साल नवंबर में 14,447 करोड़ रुपये आए। जबकि 2015 में ये आंकड़ा 12,649 करोड़ का था। यानी फॉरेन एक्सजेंच अर्निंग में 14.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।