ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुरलीगंज में चलाया गया कैश लेस जागरूकता अभियान

मुरलीगंज: नगर पंचायत भवन स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में सीएससी केन्द्र उद्भव डिजिटल वर्ल्ड के द्वारा कैश लेस जागरूकता अभियान के निहित सेमिनार अायोजित किया गया. सेमिनार में
वीडियो दिखा कर कैश लेश से होने वाले फायदे को विस्तार रूप से दिखलाया गया. साथ ही उपस्थित व्यवसायीयों को बिना नगदी कारोबार करने के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. सेमिनार में सीएससी जिला प्रबंधक मयंक झा एवं संजीव कुमार ने कैश लेश की तमाम विधियों पर जानकारी देते हुए व्यवसायीयों को यूएसएसडी, यूपीअाई, ई-वालेट, पोस मशीन और अाधार के द्वारा नगद निकासी के बारे में बतलाया. इंटरनेट के माध्यम से इन उपायों के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए साईबर एक्सपर्ट रोहन मिश्रा ने बताया कि सरकार के द्वारा लागू किये गये इन एप्स को हैंक करने की संभावना काफी कम हैं. सभी छोटे- बड़े व्यवसायी इस एप्स के द्वारा बिना नगदी किसी तहह का लेन देन कर सकते हैं. कैश लेश के तहत व्यवसायी या फिर अाम लोग किसी भी तरह का नकारात्मक नही सोंचे. इससे अागे अाने वाले दिनो में काफी फायदा होने की संभावना जतायी जा रही हैं और ये आम लोगो के लिए काफी लाभदायक है  मौके पर विशिष्ट अतिथि बीडीओ अनुरंजन कुमार, चेम्बर अाफ कार्मस के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जायसवाल, उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र, सचिव विनोद बाफना, सीएससी केन्द्र संचालक राहुल मिश्रा, डा दीनानाथ भगत, हेल्प लाईन सचिव विकास अानंद, डिम्पल पासवान, मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्य्क्ष सूरज पंसारी, गोल्डी त्रिवेदी,मनीष साह, अविनाश पासवान, चंदन साह,अमित चौधरी, घनश्याम रस्तोगी, अाशुतोष भगत, अंशु साहा, ज्योतिष राह, नितेश अग्रवाल,सागर भगत,अंकित अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल, राहुल कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.