नवगछिया (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : नवगछिया अनुमंडल के महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्ध शक्तिपीठ मंदिर नगरह बैसी के प्रागंण में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन एवं संरक्षण में श्रीशतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा सह अखंड धारा पाठ, हरिनाम संकीर्तन, रामचरितमानस पारायण का शुभारंभ
मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ।
इस भव्य कलश शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं कन्याएं शामिल देखी गयी। नगरह बैसी में स्थित कोसी नदी से कलश में जल भर कर शोभायात्रा भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद सभी कलश को महायज्ञ के मंडप में रखा गया। नगरह बैसी में पहली बार परमहंस स्वामी आगमानंद जी के असीम कृपा से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार की शाम कथा मंच का उद्घाटन भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बेलदौर (खगड़िया) के विधायक पन्ना लाल पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, जदयू के नवगछिया जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, रंगरा प्रखंड के प्रमुख शीला देवी के अलावा बैसी जहांगीरपुर पंचायत के मुखिया संजय मंडल, नगरह पंचायत के मुखिया भरतलाल पाासवान एवं भवानीपुर पंचायत के मुखिया सुबोध यादव की भी उपस्थिति रहेगी। मालूम हो कि लगातार छह दिनों तक मंदिर परिसर में भक्ति की गंगा बहेगी। बुधवार से प्रतिदिन प्रख्यात कथावाचकों द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है।