ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपाष्टमी आज, गौशाला मेला 15 तक

गोपाष्टमी आज, गौशाला मेला 15 तक
नवगछिया (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। श्री गोपाल गौशाला में आज गोपाष्टमी के मौके पर गायों की विशेष पूजा करने का
आयोजन किया गया है। इस दौरान गौओं को स्नान कराकर, उन्हें सुसज्जित करके गन्ध पुष्पादि से उनका पूजन किया जायेगा। यदि संभव हो तो गायों के साथ कुछ दूर तक चलना चाहिए कहते हैं ऎसा करने से प्रगत्ति के मार्ग प्रशस्त होते हैं। गायों को भोजन कराना चाहिए तथा उनकी चरण को मस्तक पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य की वृध्दि होती है। आज 11 गौ माता, वृंदाबन से आये हुए कलाकारों और गाजे बाजे के साथ सुबह 9 बजे शोभा यात्रा निकलेगी। इसके बाद गौ पूजन कार्यक्रम दिन के 1 बजे किया जायेगा। संध्या साढ़े छह बजे से दस बजे तक वृंदावन की मशहूर रासलीला का आयोजन 15 नवंबर तक किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी गौशाला कमिटी के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने दी।