ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रास्ते चलेगी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन,जानें कब कब चलेगी

नवगछिया (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। दुर्गा पूजा के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से गुवाहाटी जाने वाली दो जोड़ी साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुक्रवार से
छह फेरों में चलाने जा रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकरी सी.पी. चौहान के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गुवाहाटी-गोरखपुर-गुवाहाटी एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छह फेरों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 5609 गुवाहाटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 7, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 4 एवं 11 नवंबर, दिन प्रत्येक शुक्रवार को गुवाहाटी से 21 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, ग्वालपारा टाउन, न्यू बोगाईगांव, दूसरे दिन कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार होते हुए शनिवार की सुबह 9:48 में नवगछिया पहुखगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा, सीवान, थावे, तमकुहीरोड, पड़रौना तथा कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 5610 गोरखपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 5 एवं 12 नवंबर, प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कप्तानगंज, पड़रौना, तमकुहीरोड, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोगाईगांव, ग्वालपारा टाउन तथा कामाख्या स्टेशन पर रुकते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी।