नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। भागलपुर जिलान्तर्गत नवगछिया अनुमंडल में पड़ने वाली एनएच 31 के सर्विस रोड पर क्लीन स्वीप करने का कार्य तीसरे दिन गुरुवार को भी
नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में चलाया गया। गुरुवार को भी सर्विस रोड पर लगी लावारिस गाड़ियों को क्रेन से उठा कर थाना ले जाया गया। इस दौरान कई जगह जेसीबी द्वारा अतिक्रमित जगहों को खाली कराने के लिए एनएचएआइ की टीम दिन भर तोड़ फोड़ करती रही।
इस दौरान जहां यूको बैंक के बाहर अतिक्रमित पिलर को जेसीबी से गिराया गया, वही सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाया गया शौचालय भी ताेड़ा गया। यह सब स्थिति देखने के बाद जिनकी दुकानें सरकारी जमीन पर आ रही थी वह खुद से ही अपनी दुकान खाली करने में जुट गये। नवगछिया प्रशासन के मुताबिक जब तक सर्विस रोड से पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक यह अभियान जारी रहेगा।