नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। मानसी सहरसा के बीच रेल सेवा हुई बाधित, कोसी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण हुई रेल सेवा बाधित, सियालदह सहरसा के बीच चलने वाली हाटे बाजरे एक्सप्रेस को कटिहार में ही रोका गया, नौ ट्रेनों को खगड़िया, मानसी और बरौनी सहित अन्यत्र रोका गया, आठ ट्रेनों को अगले आदेश तक किया गया रद, नवगछिया में भी परेशान हुए रेल यात्री।
इधर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि मानसी और सहरसा रेलखंड में कोपरिया और धमारा के बीच कोसी की तेज धारा प्रवाहित होने के कारण उपरोक्त कदम उठाया गया है। जिसके बहाल होने में लगभग तीन दिन का समय लग सकता है।