ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गणतंत्र दिवस पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


नवगछिया अनुमंडल सह पुलिस जिला मुख्यालय सहित सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में मंगलवार को 67वें गणतंत्र दिवस पर शान से तिरंगा लहराया । इस क्रम में परेड के माध्यम से झंडे को सलामी दी गई। शाम को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति नाटक का मंचन एवं गणतंत्र पर छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए ओजस्वी पूर्ण भाषण तथा संगीतकार राजेन्द्र भगत की देश भक्ति गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का नवगछिया पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर सुरेन्द्र सिंह अलबेला और एसडीजेएम संतोष कुमार गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु, बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन, बीडीओ खरीक संतोष कुमार मिश्रा, बीडीओ बिहपुर छाया कुमारी के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी, स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षक, सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ गोपालपुर डॉ रत्ना श्रीवास्तव ने किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार संगीत महाविद्यालय को कत्थक भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर मिला। द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपालपुर को उनकी छात्राओं द्वारा देश रंगीला की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति पर मिला।
जबकि तीसरा पुरस्कार बालभारती विद्यालय को छात्र स्नेहिल राजीव की भारत माता के प्रति समर्पण प्रस्तुति पर मिला। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।