प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली परसों 1 सितम्बर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में। नवगछिया से भागलपुर रैली में आने जाने वालों के अलावा आम यात्री वाहनों को नहीं हो कोई दिक्कत इसके लिए जिलाधिकारी भागलपुर आदेश तितरमारे ने लिया भागलपुर से लेकर नवगछिया जीरो माइल तक का जायजा। नवगछिया जीरो माइल पर नवगछिया एसपी को दिया रास्ते को खाली रखाने का निर्देश। मौके पर भागलपुर के एडीएम एसएसपी सहित कई अधिकारियों के अलावा नवगछिया के एसडीओ डीसीएलआर सहित कई अधिकारी थे मौजूद।