ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शांतिपुर्ण सफल रहा नवगछिया में बन्द

आज बिहार बंद को लेकर वामदलों के कार्यकर्ता सुबह से ही नवगछिया की सडको  पर लाल झंडा लिए अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते रहे। जिसे लेकर दवा और भोजन की दुकानों को छोड़कर अधिकाँश दुकानें स्वतः बंद रही। बैंक और डाकघर पर इस बंद का मामूली असर देखा गया। वहीँ बंद समर्थकों ने रेल पटरी पर भी जमा होकर नारेबाजी की। जिसकी वजह से 55224 डाउन समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन को दस मिनट तक आउटर पर रुकना पड़ा। इसके बाद बंद समर्थकों ने बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को भी जाम कर दिया। जहां छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
विभिन्न वामदलों द्वारा मंगलवार को आहूत बिहार बंद के दौरान नवगछिया स्टेशन के समीप प्रदर्शन से कुछ देर बाधित हुई रेल सेवा को लेकर नवगछिया आरपीएफ द्वारा तीन प्रदर्शनकारियो माले नेता विन्देश्वरी मंडल माकपा नेता अजित कुमार उर्फ़ अजय कुमार तथा भाकपा नेता कामरेड सीताराम सहित लगभग साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 145 146 तथा 174ए के तहत उप निरीक्षक कैलाश नाथ सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है।