ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हुलास बाबू के अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाव


अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के संस्थापक महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के परम सानिध्य प्राप्त हुलास चंद जी रुंगटा के अंतिम दर्शन को पहुंचे संत मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट के वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन बाबा। जिनके साथ थे नवगछिया सत्संग समिति के श्रीलाल कानोडिया गोपी यादव सहित कई संत।
मौके पर ही नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने भी पहुँच कर उनके पार्थिव शरीर पर फूलमाला अर्पित की। सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल, पूर्व सांसद डॉ आरके राणा, अनिल यादव, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, नवगछिया प्रखण्ड के प्रमुख मानकेश्वर सिंह ने भी प्रमुख समाजसेवी हुलास बाबू का अंतिम दर्शन कर पुष्पमाला अर्पित की।

इनके अलावा महर्षि मेहीं धाम मनियारपुर बौंसी बांका के आचार्य स्वामी चतुरानन्द बाबा, भगतानन्द बाबा, सुधीर बाबा, मोती बाबा, शाही शरण बाबा, अनुभव बाबा, हरिद्वार से स्वामी सत्यानन्द बाबा, नाथनगर से स्वामी ज्ञानानन्द बाबा, सेवा निवृत सिविल सर्जन डॉ आरसी राय, सेवा निवृत रेल अधिकारी छेदी लाल दास, सेवा निवृत प्रधानाध्यापिका मीरा झा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, वाणिज्य परिषद अध्यक्ष रामावतार प्रसाद सराफ़, सचिव पवन कुमार सराफ़, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा, लायन्स क्लब के अध्यक्ष मोहन लाल चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ बीएल चौधरी, प्रो बिजय कुमार, पूर्व सचिव शिव कुमार पंसारी, मारवाड़ी विवाह भवन के अध्यक्ष शंकर लाल केडिया, सचिव शंभू कुमार रुंगटा, पूर्व सचिव दिलीप कुमार मूनका, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद वर्मा, बालभारती विद्यालय के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मावण्डिया, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार के अलावा राजू सर्राफ, निर्मल मूनका, प्रो बिहारी लाल चौधरी, योगेन्द्र टाइगर, गणेशी मंडल, मुरारी लाल पंसारी, राजीव प्रसाद, डीपी सिंह, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ मुकेश कुमार, सच्चीता नन्द सिंह, राज किशोर यादव सहित सैकड़ों प्रमुख लोगों ने हुलास बाबू का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
हुलास बाबू की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जनशैलाब। सभी लोग हुए इस यात्रा में शामिल।
हुलास बाबू की अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते में बाल भारती स्कुल लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय इंटर स्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय बाल भारती विद्यालय तथा श्री गोपाल गौशाला के समीप स्कूल एवं संस्थानों के प्रमुख लोगों तथा स्कूली छात्रों के द्वारा फूलमाला व पुष्पांजलि अर्पित की गयी।