ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अखबारी लाल का चश्मा : राजधानी एक्सप्रेस पर


अखबारी लाल को अपने चश्मे से नवगछिया में प्रतिदिन बिकने वाले (भागलपुर से प्रकाशित) अखबारों में से 27 अगस्त को हिंदुस्तान में “नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस नहीं छिनेगी” शीर्षक के साथ खबर पहले पन्ने पर प्रमुखता से नजर आयी। जिसमें स्थानीय सांसद और रेल राज्य मंत्री की फोटो भी लगी है। वहीं यह खबर प्रभात खबर में भी “नहीं बंद होगा नवगछिया में राजधानी का ठहराव” शीर्षक के साथ पहले पन्ने पर ही प्रमुखता से नजर आयी। जबकि दैनिक जागरण में यह खबर छठे पेज पर “नवगछिया में रुकती रहेगी राजधानी एक्सप्रेस” देख कर लगा कि पाठकों की नजर में दैनिक जागरण ने खाना पूरी कर ली है।

हिंदुस्तान और प्रभात खबर अखबार में यह समस्या कई दिनों से नजर आ रही थी। जब इस समस्या का समाधान हो गया। दिल्ली से समाधान की खबर आ गयी तब दैनिक जागरण में यह समस्या और इसका समाधान नजर आ गया। लगता है कि खबर लिखने वाले और छापने वाले को भी राजधानी एक्सप्रेस से कभी भी निजी स्वार्थ का कोई वास्ता ना रहा है ना ही रहने वाला है। इस खबर को पढ़ कर धन्य हो गया अखबारी लाल। इसके साथ ही दैनिक जागरण को मिल गयी ढेरों बधाइयाँ।