यूपी में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा वाकया तो और डराने वाला है क्योंकि जिन पुलिसवालों पर सुरक्षा देने की जिम्मेदारी होती है, उन्हीं पर थाने में एक महिला से गैंगरेप का आरोप है। मामला हमीरपुर जिले का है, जहां एक महिला को रातभर बंधक बनाकर उससे गैंगरेप किया गया। उधर, राज्य की बद से बदतर होती सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के टॉप पुलिस अधिकारी ने विवादास्पद बयान दे दिया है। यूपी के डीजीपी से जब रेप की घटनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन्हें रूटीन घटनाएं करार दे दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं तो हर साल होती हैं। इस बीच मुरादाबाद में 16 साल की एक लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। परिवार ने उसके साथ रेप होने का आरोप लगाया है।
डीजीपी ने रेप को रूटीन करार दिया
यूपी के डीजीपी एएल बनर्जी से जब रेप की घटनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह तो हर साल होता है, नॉर्मल रूटीन है। कानून और व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियां इसीलिए ही हैं।' बनर्जी का कहना था कि रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इतनी घटनाएं तो हर साल होती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बनर्जी की इस टिप्पणी की आलोचना की है। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि रेप रोके नहीं जा सकते, लेकिन समस्या यूपी पुलिस के साथ है। बता दें कि रेप को लेकर अधिकारियों और नेताओं द्वारा असंवेदनशील बयान देने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पीएम मोदी ने भी बुधवार को सदन में अपील की थी कि नेता बलात्कार के मनोविज्ञान पर बहस न करें।
थाने में गैंगरेप का आरोप
यूपी के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमरेपुर थाने में एक एसआई और दो कांस्टेबलों पर थाने में ही महिला संग गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि जब वह हिरासत में लिए गए अपने पति से मिलने थाने पहुंची थी तो पुलिसवालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में एसआई और दोनों कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
पीड़ित महिला संबंधित थाना क्षेत्र के बंधरी गांव की है। पुलिस ने दो जून को पीड़िता (25) के पति को अवैध तमंचा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। वह नौ जून को रिहा हुआ था और घर जा रहा था कि पुलिस ने उसे फिर से हिरासत में ले लिया। जानकारी मिलने पर पीड़िता थाने पहुंची और गिरफ्तारी का कारण पूछा। पीड़िता का आरोप है कि थाने में ही एसआई राहुल पांडेय और दो कांस्टेबलों ने उसका बारी-बारी से बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिसवालों ने रात भर उसे उसके पति से अलग रखा और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
महिला ने एसएसपी वीरेंद्र कुमार शेखर से आपबीती सुनाई। तुरंत ही एसएसपी ने मामले में जांच के साथ ही एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए थे। देर रात तीनों आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार कर लिया गया।
