ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : विजयघाट पक्का पुल निर्माणस्थल पर हुआ हादसा, बाइक चालक और सवार की मौत


भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजयघाट पक्का पुल के निर्माणस्थल पर आज लगभग 10 बजे हुए एक सड़क हादसे में जहां बाइक चालक और उस पर सवार की मौत हो गयी।
इस सड़क दुर्घटना में मृत बाइक चालक की पहचान कदवा दियारा पंचायत के प्रतापनगर निवासी स्व0 जगदीश भगत के पुत्र अरविंद भगत (45) के रूप में की गयी है। जबकि दूसरा मृत सवार की पहचान प्रतापनगर के ही सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है।
यह सड़क दुर्घटना पक्का पुल निर्माण कार्य में लगे एक हाइवा ट्रक की चपेट में इस बाइक के आ जाने से हो गयी। इस निर्माण कार्य को करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने भी घटना की पुष्टि की है। मौके पर नवगछिया पुलिस भी पहुँच चुकी है। साथ ही नवगछिया बीडीओ नीलम दास और सीओ मिथिलेश कुमार ने भी घटना का जायजा लिया।