नवगछिया नगर स्थित नगरपंचायत के वार्ड नंबर 8 की वार्ड पार्षद नूरजहां खातून सहित आठ के खिलाफ पूर्व वार्ड पार्षद सह उसकी मोसमात बहू मो0 बुल्लन की पत्नी शबाना खातून ने महिला थाना में महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।
महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद शबाना खातून द्वारा दर्ज मामले में अपनी सास सह वर्तमान वार्ड पार्षद नूरजहां खातून के अलावा देवर, ननद और ननदोई सहित कुल आठ लोगों पर मारपीट और गाली गलौज इत्यादि करने का आरोप लगाया गया है।
