ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फिल्मी फ्राइडे : आज एक साथ सात फिल्में हो रही हैं रिलीज


आज एक-दो-तीन ही नहीं बल्कि पूरी सात फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से कितनी फिल्में दर्शक जुटा पाएंगी कहना मुश्किल है. इन सात फिल्मों में सबसे बड़ी है रजनीकांत अभिनीत 'कोचडयान'. यह फिल्म करोड़ों की लागत से बनी है. फिल्म की रिलीज कई बार टलने के बाद आज अंतत: सिनामा घरों में दिखाई देगी.

'कोचडयान' के साथ-साथ हवा हवाई, ख्वाब, कोयलांचल, मंजूनाथ, मस्तराम और ये है बकरापुर का प्रदर्शन हो रहा है. हवा हवाई का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है जो बच्चों की मानसिकता को बखूबी समझते हैं. हवा हवाई से उम्मीद की जा सकती है कि यह अच्छी फिल्म होगी. कोयलांचल एक रूटीन मसाला फिल्म है जिसमें सुनील शेट्टी और विनोद खन्ना जैसे चूके हुए सितारे हैं. कोल माफिया पर आधारित इस फिल्म में एक्शन भरपूर होगा और छोटे सेंटरों के दर्शक इस फिल्म को देख सकते हैं.

मंजूनाथ एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें मंजूनाथ षणमुगम नामक ईमानदार कर्मचारी की तेल माफिया हत्या कर देते हैं. मस्तराम एक ऐसे लेखक की कहानी है जिसे जब सफलता नहीं मिलती तो वह छद्म नाम से सेक्सी कहानियां लिखना शुरू कर देता है और उसे सफलता मिलती है. लेकिन एक मोड़ पर उसे समझ आता है कि ये सफलता उसे नहीं मस्तराम को मिल रही है. ये है बकरापुर में शाहरुख नामक बकरा है और उसके इर्दगिर्द कहानी को बुना गया है. ख्‍वाब के बारे में कहने को कुछ ज्यादा नहीं है.