![]() |
मृतक नुनु लाल यादव के शोकाकुल परिजन |
नवगछिया पुलिस जिला में जहां दो दिनों पहले दो लोगों की लाश बरामद हुई थी। वहीं फिर आज 8 मई को दो लाश बरामद हुई है। जिसमें से एक लाश बिहपुर रेल क्षेत्र में मिली है। तो दूसरी नारायणपुर प्रखण्ड के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के एक मकई के खेत से बरामद हुई है। यह लाश काफी फुली हुई थी। लगता है इसकी मौत लगभग तीन दिन पहले हुई हो। जिसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
बिहपुर रेल क्षेत्र में मिली लाश ट्रेन से गिरने पर हुई लग रही है। जो बिहपुर के जयरामपुर ढाला के समीप डाउन रेल पटरी के किनारे पड़ी थी। इसे बिहपुर जीआरपी ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर पोस्ट मार्टम कराया। इस अज्ञात व्यक्ति (लगभग 27 वर्ष) के शरीर पर सफ़ेद फूल शर्ट और चेकदार हाफ पैंट था तथा गले में साईं बाबा का लाकेट लटक रहा था।
वहीं दूसरी लाश जो भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में महवा बहियार स्थित मृतक नुनु लाल यादव के अपने मकई खेत से मिली है। यह लाश एनएच 31 से आशा टोल जाने के रास्ते के बीच स्टेट बोरिंग से 500 गज उत्तर खेत में मिली है। जहा पास में ही देसी शराब की दो पाउच भी थी । मृतक के पिता फ़तूली यादव ने बताया कि नुनु तीन दिन पहले घर से निकला था बासा पर मवेशी को खाना खिलाने के लिए। उसके बाद से लौट कर नहीं आया। तीन बेटों में यह मंझला बेटा था। जिसके मौत का कोई कारण का पता ही नहीं चल रहा है। इसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।