आखिरी चरण के मतदान में 41 सीटों पर मतदान होना है, लेकिन पूरे देश की दिलचस्पी जिस सीट पर है वो है वाराणसी। वाराणसी से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद मैदान में हैं। कल मोदी के रोड शो को कोसने वाली आम आदमी पार्टी ने आज केजरीवाल के समर्थन में जवाबी रोड शो की तैयारी की है। इस रोड शो में केजरीवाल का साथ देने के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक रोड शो में गुल पनाग, भगवंत मान, विशाल डडलानी भी शामिल होंगे। ये रोड शो मालवीय गेट, सिंह द्वार और लंका से होकर 3 बजे गुजरेगा। इसमें गुल पनाग, भगवंत मान, विशाल डडलानी भी शामिल होंगे। रोड शो लहुराबीर चौराहा तक जाएगा।
आज केजरीवाल का रोड शो है तो कल बनारस एक के बाद एक दो रोड शो का गवाह बनेगा। कल राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो होगा। राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगे। राहुल के गढ़ अमेठी में मोदी की रैली के बाद बनारस में राहुल के रोड शो को उसका जवाब माना जा रहा है। दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगे। बनारस में कल ही अखिलेश यादव का रोड शो है।