ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानें नवगछिया में आज आने वाली ट्रेनों का हाल


नवगछिया में आज आने वाली ट्रेनों का हाल कुछ इस प्रकार है-
नवगछिया स्टेशन पर कल रात ठहरने वाली 12505 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस घंटे लेट हो जाने के कारण नवगछिया स्टेशन पर आज सुबह लगभग 7 बजे पहुँचने वाली है। वैसे 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी लगभग साढ़े तीन घंटा एलईटी से आने की संभावना है। जबकि 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग साढ़े छह घंटे लेट से आने की संभावना है। साथ ही 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस और 05609 अप गौहाटी गोरखपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस लगभग 5-5  घंटा लेट से आने को सूचित है।