नवगछिया में आज का मौसम अंशतः धूप वाला या बीच बीच में बादलों वाला रह सकता है ।
आज सुबह लगभग 8 बजे तथा शाम 5 बजे हल्का तूफान या तेज हवा चल सकती है या हल्की बूँदा बाँदी हो सकती है। वैसे हल्की बारिस या बूँदाबाँदी की संभावना दिन में भी बनी हुई है।
दिनभर पूर्वोत्तर से हवा चलने के कारण आज का मौसम राहत भरा रह सकता है। आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तथा न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है।