ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में धूमधाम से मनी महर्षि मेहीं जयंती, निकाली गयी प्रभात फेरी


नवगछिया सत्संग मंदिर सहित अनुमंडल के कई जगहों में महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज की 130 वीं जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर नवगछिया में प्रभात फेरी भी निकाली गयी।
मंगलवार की सुबह नवगछिया सत्संग मंदिर से निकाली गयी प्रभात फेरी भवानीपुर गाँव होते हुए सरस्वती स्थान तक गयी। इसके बाद वहाँ से हरनाथचक होते हुए मकन्दपुर चौक तक, इसके बाद नवगछिया थाना चौक के रास्ते गौशाला रोड होते हुए मेन रोड के रास्ते स्टेशन गोलंबर तक गयी। वहाँ से धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कालोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए वापस सत्संग मंदिर पहुंची।
इस बीच रास्ते में कई जगहों पर प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं का शर्बत और पानी तथा बिस्कुट इत्यादि से भव्य स्वागत भी  किया गया। इस दौरान सतगुरु महाराज की जय के जयकारे से सारा रास्ता गुंजायमान रहा।