नवगछिया और खरीक स्टेशन के बीच में मंगलवार की सुबह रेल ट्रेक किनारे एक अज्ञात बालक का शव मिला है। अनुमान लगता है कि यह बालक किसी ट्रेन से गिरा है। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। जिसके शरीर पर स्कूली ड्रेस बताई जा रही है।
इस मामले की जानकारी नवगछिया एसपी शेखर कुमार के माध्यम से नवगछिया जीआरपी तक मिली । नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि उक्त अज्ञात बालक के शव को रेल ट्रेक किनारे से बरामद किया है। जिसके जांघ पर चोट के निशान प्रतीत हो रहे हैं। जिसकी उम्र लगभग 12 से 14 वर्ष के बीच होगी।