ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में शर्मनाक : महिला और आदर्श थाना के समीप होती है महिलाओं से छेड़छाड़


नवगछिया में इन दिनों शर्मनाक घटनायें आम होने लगी है। कभी दिन दहाड़े किसी महिला या छात्रा के साथ स्कूल अथवा कालेज आने जाने के क्रम में छेड़छाड़, तो कभी छींटाकशी। वह भी नवगछिया पुलिस जिला के महिला और आदर्श थाना के समीप इस तरह की हरकत होना एक बड़े प्रश्न से कम नहीं है। जबकि अधिकांश छात्राएं इससे बचने के उद्देश्य से ही महिला और आदर्श थाना के रास्ते आती जाती हैं। इसके बावजूद भी यहाँ मनचलों के मन ही चलती रहती है। वहीं पुलिस का कहना होता है कि कोई शिकायत तो हमारे पास आती ही नहीं है, शिकायत आवे तभी तो हम कोई कार्रवाई किसी पर कर सकते हैं।
वहीं इन सब बातों से अलग आज 29 मई को एक महिला ने थाना चौक पर ही अपने साथ हुए छेड़छाड़ तथा दुर्व्यवहार से संबन्धित एक आवेदन भी नवगछिया महिला थाना में दिया है। जिसमें पाँच लोगों का नाम भी बताया गया है। आवेदन में महिला ने कहा है कि 28 मई की संध्या 5 बजे बाजार जा रही थी तो थाना चौक नवगछिया पहुँचते ही कुछ युवकों ने घेर लिया और एक ने जबरन हाथ पकड़ कर रोड के बगल स्थित एक घर में ले जाने लगा। हल्ला करने पर लोग आये तो किसी तरह से वे लोग भागे। बाद में कुछ लोग हथियार सहित घर पर आकर धमकी भी दिये कि मुकदमा करोगी तो हत्या कर दी जायेगी।
वैसे भी नवगछिया थाना चौक, महिला कालेज के समीप, इलाहाबाद बैंक के समीप, रुंगटा गर्ल्स स्कूल के सामने वाली गली, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड इत्यादि कई जगहों पर मनचलों, उचक्कों और सड़क छाप मजनूँ अक्सर देखे जाते हैं। जो राह चलती छात्राओं पर छींटाकशी करते हैं। इस बाबत कई बार वरीय पुलिस पदाधिकारी तक को भी जानकारी दी गयी है। लेकिन नतीजे के रूप में लाचार छात्राएं तथा महिलायें बेबस हैं।