ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कोसी पार पिटायी से हुई युवक की हत्या, मामला संदेहास्पद


नवगछिया पुलिस जिला में कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में लुरी दास टोला निवासी योगेन्द्र मंडल के पुत्र धीरेन्द्र मण्डल नामक युवक की पिटायी कर साजिश के तहत हत्या कर दी गयी। ढोलबज्जा पुलिस के अनुसार युवक की लाश गाँव के एक मक्का के खेत में बरामद हुई है। वहीं दबी जुबान से ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार कर थाना लायी थी, जिसकी मौत ढोलबज्जा थाना में ही पुलिस की पिटायी से हुई है।
ढोलबज्जा पुलिस ने युवक की मौत के बाद काफी तेजी से लाश को पुलिस जीप में लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया। अनुमंडलीय अस्पताल में ही पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम कराया और लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं मृत युवक के पिता योगेन्द्र मंडल ने बताया कि बेटे से कल गाँव के ही पूर्व सरपंच नन्द किशोर मंडल, राम लखन मेंडल और शैलेंद्र मंडल से कोई विवाद हुआ था। जिसे लेकर वह ढोलबज्जा थाना गया था। जहां थानाध्यक्ष से मुलाक़ात नहीं हुई थी। पुनः आज भी विवाद हुआ था। आज दिन में छोटा दारोगा जी बेटा को खोजने घर पर भी आया था। बाद में पता चला कि बेटे की मौत हो गयी है ।