ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन लोग की स्थिति गंभीर, भागलपुर रेफर


नवगछिया में सोमवार की दोपहर एनएच 31 पर टोल प्लाजा से पश्चिम एक सवारी गाड़ी की अचानक सामने आयी टैंकर से भीषण टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी के माथे में गहरी चोट लगी थी। चेहरे खून से लथपथ थे। जिनका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। बाद में सभी को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी में सवार सभी नौ दस लोग भागलपुर के सुल्तानगंज से एक छेका कार्यक्रम से बेगूसराय लौट रहे थे। इसी बीच नवगछिया स्थित टोल प्लाजा से आगे बढ़ने पर एनएच 31 पर खड़ी एक तेल टैंकर अचानक घूम गयी। जिससे इस सवारी गाड़ी की भीषण टक्कर हो गयी। जिसके कारण सवारी गाड़ी का चालक विभूति पासवान (22) सहित गाड़ी में सवार खगड़िया के मधुरापुर निवासी अरविंद पटेल (44), बेगूसराय के लाखो निवासी पंकज कुमार (45), बेगूसराय के धबौली निवासी शशि कुमार (18), रामजी भगत (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि धबौली निवासी कृष्णा कुमार उर्फ साजन (16) तथा अजय कुमार (17) चोटिल हुए। वहीं इसी वाहन में सवार 7 वर्षीय सोनू कुमार और 3 वर्षीय संध्या कुमारी बाल बाल बच गए।