लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नई मुश्किल में फंस गए हैं। चुनाव आयोग के आदेश पर गुजरात पुलिस ने मोदी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। अगर मोदी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं उन्हें दो साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है। मोदी का फुटेज दिखाने वाले टीवी चैनलों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत की थी कि मोदी चुनाव के दिन पोलिंग बूथ के पास मीडिया से बात करते समय कमल निशान दिखाते रहे। आयोग ने इस पर तत्काल एक्शन लिया और गुजरात के मुख्य सचिव व डीजीपी को मोदी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान वे हाथ में कमल निशान लिए हुए थे। कांग्रेस को इसी से आपत्ति है। कांग्रेस की गुजरात ईकाई ने चुनाव आयोग से मोदी के खिलाफ शिकायत की। पार्टी ने एफआईआर दर्ज करने और वड़ोदरा, वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की है।
इस मामले में बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है, 'मोदी कमल निशान नहीं दिखाते तो क्या बनियान दिखाते?' नकवी ने ट्विटर पर भी लिखा, 'बीजेपी कैंपेन में व्यस्त है तो कांग्रेस कम्प्लेन में।'
मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। मोदी ने कहा कि मां-बेटे की सरकार जा रही है। देश अब मजबूत सरकार के लिए वोट डाल रहा है। मोदी गुजरात के मतदाताओं से माफी मांगते हुए कहा कि वे गुजरात को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सिर्फ 18 घंटे दे पाए हैं। मोदी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए जमकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय बेरोजगारों, निर्भया के साथ हुए अत्याचार, सैनिकों के सिर काटे जाने की घटनाएं याद रखिएगा।
मोदी जिस समय मीडिया से बात कर रहे थे, उस समय बीजेपी के समर्थक मोदी, मोदी की नारेबाजी कर रहे थे। मोदी ने कहा, 'देश की जनता का भरोसा भाजपा में है। देश की जनता भाजपा की सरकार बनाना चाहती है। मुझे जब से पीएम उम्मीदवार घोषित किया गया हूं, मैं यही सोचता रहता हूं कि बेरोजगारी कैसे दूर होगी। लेकिन मेरे विरोधी मोदी के बारे में सोचते रहते हैं।' मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'ये कैसा चुनाव है, जहां प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। कुछ नेता कुर्सी बचा रहे हैं, कुछ खुद को तो कुछ कांग्रेस की आबरू बचाने में लगे हुए हैं।' इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने आपको खुशनसीब समझते हैं कि उन्हें आडवाणी के लोकसभा क्षेत्र में वोट डालने का अवसर मिल रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है। यह मीडिया और ज्योतिषियों का खड़ा किया हुआ हौवा है। मायावती ने कहा कि जो दलित मोदी के बहकावे में आ गए थे, वे भी रामदेव के बयान के बाद मोदी के खिलाफ वोट डालेंगे। मायावती ने कहा कि चूंकि रामदेव यादव हैं, इसलिए सपा की सरकार रामदेव के खिलाफ कुछ नहीं करेगी।