ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहीं सुधरी महानन्दा की हालत, कल वाली आएगी आज, आज वाली हुई रद


दिल्ली जाने वाली 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस जो नवगछिया स्टेशन पर कल शाम को आने वाली थी, के 16 घंटा लेट होने के कारण यह ट्रेन आज सुबह 9 बजे के बाद आने को संभावित है। वहीं दिल्ली से चल कर आज नवगछिया आने वाली 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस रद है। जबकि 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 10 घंटे से ज्यादा लेट से आने को संभावित है।