ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में संभव है निकट भविष्य में मारवाड़ी विवाह भवन समिति के सचिव का चुनाव

नवगछिया नगर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन समिति के सचिव
का चुनाव निकट भविष्य में संभव प्रतीत हो रहा है । वैसे भी वर्तमान सचिव का कार्यकाल काफी लंबा हो चुका है। जिसके बदलाव अथवा चुनाव की मांग पिछले दो तीन साल से उठती आ रही है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन समिति के वर्तमान सचिव दिलीप कुमार मुनका हैं। जिसके अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी हुलाश चंद रुंगटा हैं। पूरे समाज की मांग को देखते हुए अध्यक्ष ने भी नई समिति के गठन पर सहमति जतायी है। जिसे लेकर नवगछिया नगर के मारवाड़ी समाज के बीच मारवाड़ी विवाह भवन समिति के नये सचिव के नाम के कयास लगने प्रारम्भ हो चुके हैं।