![]() |
फाइल फोटो ; ललक हरनाथका |
सीबीएसई 12 वीं के नतीजों में नवगछिया के लगभग दर्जन भर छात्रों ने भी बाजी मारी है। जिनमें से ललक हरनाथका, आयुष केडिया, आकाश केडिया, लूसी सिंह, पारुल सर्राफ, आदित्य राज, राजेश ठाकुर, मनीष, नीरज, पीयूष, अमन, सौरभ, ऋचा प्रमुख हैं।
जानकारी के अनुसार ललक हरनाथका ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि आयुष केड़िया ने 93 प्रतिशत, लूसी सिंह ने 92 प्रतिशत, पारुल सर्राफ ने 91 प्रतिशत, आकाश केडिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।