ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी खबर : कांग्रेस की चौथी लिस्ट, चिदंबरम की जगह बेटे को टिकट


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 50 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। जैसी की अटकलें थीं वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। शिवगंगा की उनकी पारंपरिक सीट से उनके बेटे कार्ती को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कार्ती ने शिवगंगा से टिकट दिए जाने पर कहा कि उनके पिता ने उन्हें अपनी सीट नहीं सौंपी है। यह पार्टी का फैसला है।

विदिशा से बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को टिकट दिया गया है। सुषमा स्वराज ने टिकट ऐलान के ठीक बाद चुनौती स्वीकार करते हुए ट्वीट किया कि वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लक्ष्मण सिंह का स्वागत करती हैं।
कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में उधमपुर से केंद्रीय मंत्री गुलामनबी आजाद और मनीष तिवारी को लुधियाना से टिकट दिया गया है। मणिशंकर अय्यर तमिलनाडु की मैयलादुथुरई से उम्मीदवार होंगे, वहीं पटनासाहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कुणाल सिंह को टिकट दिया गया।

कांग्रेस ने वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और साउथ दिल्ली रमेश कुमार को टिकट दिया है। इस तरह कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है।

कांग्रेस के उम्मीदवारों को चौथी लिस्ट इस तरह से है
पंचमहल-रामसिंह परमार, लद्दाख-सिएरिंग सेंफेल,उधमपुर-गुलामनबी आजाद, जम्मू-मदन लाल शर्मा, भिंड - इमरती देवी, विदिशा - लक्ष्मण सिंह, बरगद - संजय भोई, भद्रक (एससी) - संजय जैना, जगतसिंहपुर - विभु प्रसाद, चेन्नई सेंट्रल - सी डी मयप्पन, पेरंबदूर - आरूल अंबारासू, कांचीपुरम - पी विश्वनाथन, अरकोनम - नैसी राजेश, वेल्लूर - जे विजय एला जिजियान, तिरुवनमलाई - ए सुब्रमण्यम, अरानी - डॉ. एन. के. विष्णुप्रसाद, कल्लातुरुची - आर. देवदास, सेलम - मोहन कुमारमंगलम, नमक्कल - जी आर सुब्रमण्यम, एरोर - पी गोपी, नागपट्टिनम - टीएपी पांडयन, तंजूवूर - डॉ. टी कृष्णास्वामी वंडयार, शिवगंगा - कार्ती पी. चिदंबरम, मदुरै - टीएन भरत नाचियप्पन, तिरुपुर - ई वी के एस एलागोवन, नीलगिरी - पी गांधी, डिंडीगढ़ - एनसवी चित्तन, तिरुचिरपल्ली - चारुबाला के., पेरंबदूर - एम. राजशेखरन, कुडलूर - के अलागिरी, चिदंबरम - डॉ. पी वल्लाल पेरूमल, मैयलादुथुरई - मणिशंकर अय्यर, थेनी - जेएम हारून रशीद, विरुदनगर - माणिक तागोर, तुतुकुरी - एपीसीवी षणमुगम, तिरुनलवेली - एसएस रामासुब्बू, संभल - आचार्य प्रमोदकृष्णम,फिरोजाबाद - अतुल चतुर्वेदी, चंदौली - सतीश बिन।