नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय |
इस साल के महज 5 दिनों में ये है अपराध का आंकड़ा -
2 जनवरी - खरीक थाना से लगभग 100 गज दूरी पर महिला से पचास हजार की लूट,
4 जनवरी - गोपालपुर थाना क्षेत्र में सैदपुर दुर्गा स्थान के पास पंकज कुमार की सारे शाम गोली मारकर हत्या,
5 जनवरी - अपहृत बोलेरों के चालक की हत्या कर फेंकी गयी लाश बरामद
जबकि मोटरसाइकिल लूट व अपहरण की भी घटनायें पुलिस का सरदर्द बनी रहती हैं। इसके बावजूद इन दिनों लगातार कई ट्रेक्टरों का भी अपहरण किया गया है।
नवगछिया पुलिस जिला में नए साल के शुरू होते ही लगातार हत्या व अपराध की बढ़ रही घटनाओं से पुलिस पदाधिकारी काफी चिंतित हो उठे हैं। विषम परिस्थिति को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने रविवार को नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश जारी किये हैं।
एसडीपीओ के अनुसार लगातार वाहन चेकिंग, अवैध दारू शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, लगातार छापेमार्री के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों की कई टीम बनाई गयी है। जिसे आसपास के क्षेत्रों में तथा पड़ोसी जिलों में भेज दिया गया है। हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी। अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को अपना अंजाम समझ लेने की हिदायत भी दे दी गयी है।