ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी चक्कर : तो ये है जीत के लिए AAP का प्लान!


आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। वह लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए देशभर में सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है। साथ ही लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 15 से 20 जनवरी तक जारी कर देगी।
'आप' के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली के चुनाव परिणाम के आने और सरकार बनने के बाद से देश में अभूतपूर्व ऊर्जा का संचार हुआ है। देश के हर क्षेत्र और शहर में लोगों ने पार्टी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है। लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं और इसे देखते हुए लग रहा है कि हर जगह लोग हमें ही ढूंढ रहे हैं।
'मैं भी आम आदमी' सदस्यता अभियान
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी 10 जनवरी से 26 जनवरी तक देशभर में 'मैं भी आम आदमी' सदस्यता अभियान चालाएगी। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'हमारी लोगों से अपील है कि वे देश सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आएं।' उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की कमान गोपाल राय को सौंपी गई है। सदस्यता अभियान 10 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा।
15-20 जनवरी तक उम्मीदवारों की पहली सूची
योगेंद्र यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी बड़े पैमाने पर देशभर में चुनाव लड़ेगी। हम सांगठनिक तैयारी कर रहे हैं। बेहतर लोगों को राजनीति में भेजना पार्टी का लक्ष्य है।
प्रत्या‌शियों के चयन के लिए पार्टी ने 25 दिसंबर से ही ऑनलाइन आवेदन मंगाने शुरू कर दिए थे। अब एक समय सारणी बना दी गई है। 15 जनवरी तक आने वाले सभी आवेदनों पर विचार किया जाएगा। जिस-जिस राज्य में प्रत्याशी मिलते जाएंगे, वहां हम आवेदन बंद करते जाएंगे। देशभर से कोई भी व्यक्ति टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या जिला कमेटी को अपना आवेदन भेज सकता है।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची 15 से 20 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए मार्च में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। पार्टी हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा ‌के 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।