नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गाँव में दो माह पहले मिली एक अज्ञात महिला (नीतू देवी) और एक अज्ञात मासूम बच्ची ( शिवानी कुमारी) की लाश की पहचान होने के बाद नवगछिया पुलिस ने काफी मेहनत कर मामले का उद्भेदन करते हुए इन दोनों के हत्यारे पति पवन मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
इस अज्ञात मामले में फरार चल रहे हत्यारे को बड़े ही नाटकीय तरीके से मधेपुरा जिले के अरजपुर निवासी कृत्यानंद मंडल के पुत्र पवन मंडल को गाँव से ही गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके खिलाफ पूर्णिया जिला के भवानीपुर क्षेत्र के गढ़िया निवासी रामोतार मंडल द्वारा दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था।