ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के निजी स्कूल में मासूम से अप्राकृतिक यौवनाचार, संचालक गिरफ्तार


नवगछिया शहर के एक निजी आवासीय स्कूल में एक मासूम के साथ अप्राकृतिक यौवनाचार के मामला का खुलासा हुआ है। जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने उस स्कूल के संचालक को सोमवार की देर रात हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया शहर के प्रोफेसर कालोनी स्थित एक निजी स्कूल है आवासीय विद्या मंदिर । जहां एक मासूम ने अपने साथ अप्राकृतिक यौवनाचार के मामला का खुलासा किया है। जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने उस स्कूल के संचालक रणवीर यादव को हिरासत में ले लिया है।
मामले को लेकर इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे पाँचवीं वर्ग के मासूम अभिषेक कुमार के तिनटंगा निवासी पिता सुबोध मंडल ने स्कूल संचालक रणवीर यादव के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संचालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना 22 दिसंबर रविवार की है। जिसका खुलासा तब हुआ जब मासूम के पिता 30 दिसम्बर को साधारण मुलाक़ात के लिए स्कूल पहुंचे, तो मासूम ने पिता को सारी राम कहानी सुनायी। जबकि मासूम को इस बात को किसी को नहीं बताने की हिदायत भी दी गयी थी।
अपने पुत्र को लेकर पिता नवगछिया थाना पहुँच कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल जांच हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा । जहां से उसे भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं छात्र के परिजनों ने इस मामले की जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग भी की है।