ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अतिक्रमण पर चला उच्च न्यायालय के आदेश का हथौड़ा

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत घाट ठाकुरबाड़ी के पास एक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को उच्च न्यायालय के आदेश का हथौड़ा चलाया गया। जिसे उसी जगह के निवासी शिव नारायण जायसवाल ने मामला दर्ज कराया था।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नवगछिया के अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत भगत, अंचल निरीक्षक जागेश्वर प्रसाद, राजस्व कर्मचारी राजा हुसैन, अमीन, नवगछिया थाना के दारोगा, शंभू यादव, मैनेजर सिंह सहित कई मजदूर पहुंचे थे। जहां सभी पक्षकारों को बुलाकर पहले समझाया गया। इसके बावजूद भी नहीं मानने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मजदूरों से प्रारम्भ करायी गयी।
वहीं मौके पर अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय शिव नारायण जयसवाल ने मामला को उच्च न्यायालय तक पहुंचाया था। जिसका वाद संख्या सीडबल्यूजेसी/9543/2010 है। जिसके लिए की नापि के अनुसार सबसे ज्यादा अतिक्रमण बिनोद जयसवाल ने सड़क का 2 मीटर किया है। वहीं शंकर जयसवाल द्वारा डेढ़ मीटर, शिव नारायण जयसवाल द्वारा 80 सेमी, विश्वनाथ गुप्ता द्वारा 80 सेमी तथा पवन चिरानिया द्वारा 1.2 मीटर अतिक्रमण किया गया है। इस मामले को लेकर सभी पक्षकारों को 23 दिसम्बर को अंतिम मौका दिया गया था। इसके बाद 26 को नोटिस तथा 27 को नापी करायी गयी थी। जहां 30 दिसम्बर तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा हटाये जाने की सूचना पहले ही दे दी गयी थी।