दिल्ली के हर परिवार को अब महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। यह व्यवस्था फिलहाल तीन महीने के लिए लागू की गई है। अपने प्रमुख चुनावी वायदों में से एक को पूरा करते हुए 'आप' की सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। दिल्ली में पानी के वैध मीटर वाले सभी घरों को 1 जनवरी से यह सुविधा दी जाएगी। इस तरह हर घर को रोजाना करीब 666 लीटर पानी मिला करेगा। हालांकि जो परिवार महीने में 20 हजार लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल करेगा, उसे पूरी खपत का बिल चुकाना पड़ेगा। यह सुविधा 31 मार्च तक लागू रहेगी।
फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, यह किसी भी जिम्मेदार सरकार का कर्तव्य है कि वह नागरिकों को 'जीवनरेखा पानी' उपलब्ध कराए। कोई इसकी मात्रा पर बहस कर सकता है लेकिन इस सिद्धांत के खिलाफ नहीं हो सकता? तीन महीने के लिए ही फैसला किए जाने पर केजरीवाल ने साफ किया कि यह फैसला महज तीन महीने के लिए नहीं है बल्कि फाइनैंशल इयर को देखते हुए ऐसी घोषणा की गई है।
इससे पहले, बीमार होने के कारण काम पर नहीं जा सके मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को अपने कौशांबी स्थित घर पर ही बैठक के लिए बुलाया। केजरीवाल को 102 डिग्री बुखार के साथ डायरिया की शिकायत है। डॉक्टरों के घर पर आराम करने की सलाह के कारण केजरीवाल सोमवार को ऑफिस नहीं जा पाए। इसके बाद लेकिन उन्होंने जल बोर्ड अधिकारियों को ही अपने घर पर तलब किया।
इससे पहले केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि 700 लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा टल सकती है। केजरीवाल ने सोमवार सुबह अपनी बीमारी की खबर ट्विटर के जरिए खुद दी। उन्होंने लिखा कि आज उनकी पानी को लेकर घोषणा करने की योजना थी, लेकिन बीमारी के कारण वह ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने अफसोस जताते हुए लिखा कि भगवान ने उन्हें बहुत गलत समय पर बीमार किया है।