एक रिपोर्ट के अनुसार, 18.9 अरब डालर की निजी परिसंपत्तियों के साथ मुकेश अंबानी भारतीय अमीरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. चीन की हुरन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार अंबानी लगातार दूसरे साल इस सूची में शीर्ष पर रहे हैं, हालांकि इस दौरान उनकी परिसंपत्तियों में दो फीसद की गिरावट आई है.
मुकेश अंबानी के बाद इस सूची में प्रवासी भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का स्थान है. साल के दौरान मित्तल की परिसंपत्तियों में छह प्रतिशत की गिरावट आई है. 15.9 अरब डालर की परिसंपत्तियों के साथ वह भारतीय अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में शापुरजी पल्लोनजी के पल्लोनजी मिस्त्री 8 अरब डालर की परिसंपत्तियों के साथ सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक दिलीप सांघवी पहली बार सूची में पहले तीन स्थानों पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. साल के दौरान उनकी परिसंपत्तियों में 66 फीसद का इजाफा हुआ.
आठवें, एस्सार एनर्जी के शशि और रवि रइया नौवें (7.6 अरब डालर) तथा भारती एयरटेल के सुनील मित्तल दसवें (7.3 अरब डालर) स्थान पर हैं.
वहीं शीर्ष दस की सूची में शामिल अन्य उद्योगपतियों में 12 अरब डालर की परिसंपत्तियों के साथ विप्रो के अजीम प्रेमजी चौथे स्थान पर हैं. उनके बाद एचसीएल टेक्नोलाजी के शिव नडार पांचवे (8.6 अरब डालर), ग्रासिम इंडस्ट्रीज के कुमार मंगलम बिड़ला छठे (8.4 अरब डालर), गोदरेज समूह के आदि गोदरेज सातवें (8.1 अरब डालर) शामिल हैं.