ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धमारा में फिर बड़ा रेल हादसा : राज्यरानी एक्सप्रेस से कटे तीन दर्जन लोग


4:00 बजे
  • बिहार के खगड़िया जिले में हुए रेल हादसे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. ताकि राहत और बचाव का कार्य आसानी हो सके.

3:30 बजे
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताया है। 
  • बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की की है घोषणा । 
  • समस्तीपुर रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने बताया कि धमरा घाट पर हैं तीन लाइनें । सुबह दो लाइनों पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्री उतर कर बीच की रेल पटरी से गुजर रहे थे। इसी दौरान इस पटरी पर राजरानी एक्सप्रेस आ गई। जिससे यह दुर्घटना घट गई।

2:30 बजे
  • रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी । 
  • पटना : 0612−2206965, 0612−1072
    समस्तीपुर : 06274−221741
    मानसी : 06244−233234
    खगड़िया : 06244−222049
    । 

1:30 बजे
  • कटिहार और सहरसा से भी भेजी गयी मेडिकल टीम । 
  • ट्रेन की कुछ बोगियों में आग लगा दी और रेल के ड्राइवर को पकड़कर पीटा गया. ड्राइवर की हालत काफी खराब हो गई थी, बाद में उसने दम तोड़ दिया. 
  • रेल हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- बिहार में रेल हादसे की खबर दुखद है. दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना है. प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. 
  • खगडि़या के जिलाधिकारी सैयद परवेज आलम ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा- मानसी रेल खंड के धमारा घाट स्टेशन पर सहरसा-समस्तीपुर अप और डाऊन दोनों सवारी गाड़ी पहले से ही खड़ी थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सहरसा से पटना जा रही सुपरफास्ट ट्रेन राजरानी पहले से खड़ी इन ट्रेनों के बीच से गुजरी और रेलवे लाइन पार कर रहे कांवड़ियों का जत्था ट्रेन की चपेट में आ गया। राज्यरानी ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर नहीं है।

  • आलम ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 से अधिक कांवरियो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को खगडि़या और सहरसा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जताई। रेलवे के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य मे लगे हैं।
  • एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार श्रद्धालु कात्यायनी मंदिर में जल चढ़ाकर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। 200 से 250 लोग एक साथ ट्रैक पार कर रहे थे, तभी राजरानी एक्सप्रेस आ गई। आनन-फानन में लोग भागने लगे, जिससे यह घटना घटित हुई।

1:00 बजे
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों की संख्या हुई तीन दर्जन से भी ज्यादा । सभी हैं ज्यादातर कांवड़िये हैं । वे कात्यायनी मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे।
  • स्थानीय लोगों के अनुसार मरने वालों में 30 महिलायें, 3 बच्चे हैं शामिल । 
  • प्रशासन के अनुसार मरने वालों की संख्या मात्र पंद्रह । 
  • हादसे के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवा रोक दी गई है। 
  • आक्रोशित लोगों ने राज रानी एक्‍सप्रेस में आग लगा दी और ट्रेन के ड्राइवर को बंधक बना लिया है। 
  • प्रत्यक्षदर्शी प्रखंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने चालक और गार्ड के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि ट्रेन स्टेशन पर रूकती नहीं थी, इसके बावजूद ट्रैक पर भारी तादाद में कांवरिए थे। ट्रेन की रफ्तार तेज थी, जिससे उसकी चपेट में आकर कई कांवरियों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेन के कई बोगियों में आग लगा दी। बता दें कि नित्यानंद उसी ट्रेन में सवार थे।

12:30 बजे 
  • घटनास्थल पर काफी आक्रोशित हैं लोग । 
  • सुरक्षा कारणों से आगे नहीं जा रही है ट्रेन । 
  • लालू प्रसाद यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । 
  • राजद सांसद प्रभु नाथ सिंह ने जताया खेद । 
  • भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हेलीकाप्टर की सहायता लेने की हो रही है मांग । 
12:00 बजे
    • सियालदह से सहरसा जा रही 13163 अप हाटे बाजारे ट्रेन को रेलवे द्वारा पहले पसराहा स्टेशन पर  काफी देर तक रोका गया । इसके बाद गौछारी स्टेशन पर रोक लिया गया । 
    • नवगछिया से भी रेल पुलिस और अधिकारी धमारा के लिये हुए रवाना । 
    11:00 बजे 
    • धमारा घाट स्टेशन पर हुई बड़ी घटना |
    • बागमती और कोसी नदी के बीच बसा है यह दुर्गम स्टेशन |
    • खगडिया और सहरसा तथा कटिहार से पहुँच सकती है बचाव टीम |
    • सहरसा से भेजी जा रही है मेडिकल टीम | खगड़िया से भी भेजी जायेगी एक टीम |
    • सभी को पहुँचने में लग सकता है दो घंटे का समय |
    • लोगों में भारी आक्रोश | बढ़ सकती है मृतकों की संख्या |
    10:00 बजे
    • आसपास के सभी अस्पतालों को किया गया अलर्ट |
    • कटिहार रेल एसपी दुर्घटनास्थल के लिए हुए रवाना |
    • दुर्घटनास्थल के पास में ही है माँ कात्यायनी का मंदिर | जहां सावन की अंतिम सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाने जा रहे थे |
    • बचाव दल को दुर्घटना स्थल पर पहुँचना हो रहा है मुश्किल |
    • रेल कर्मचारी के साथ मारपीट, स्टेशन से सारे रेल कर्मचारी डर कर ड्यूटी छोड़ भागे |
    • गुस्साये लोग द्वारा आग लागाने का भी हो रहा है प्रयास |
    9:00 बजे
    • सहरसा मानसी के बीच धमारा घाट स्टेशन पर 12567 अप राज्यरानी एक्सप्रेस से हुआ सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे हुआ बड़ा हादसा |
    • धमारा घाट स्टेशन पर इस ट्रेन से दो दर्जन लोगों की कटने से मौत की है खबर | बढ़ सकती है मृतकों की संख्या |
    • सहरसा से पटना की तरफ जा रही थी यह राज्यरानी एक्सप्रेस |
    • इस स्टेशन पर नहीं है इस ट्रेन का ठहराव |
    • वहीं रेल पुलिस के अनुसार दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल |
    • स्थिति काफी तनावपूर्ण |