बिहार के जमुई की पुलिस ने सोमवार को नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरासी गाँव
से चन्दन कुमार नामक एक युवक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है | जिसे वह अपने साथ जमुई ले गयी है |
जानकारी के अनुसार जमुई थाना क्षेत्र में कल्पना कुमारी का शादी के उद्देश्य से सुजीत कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया है | जिसमें चन्दन कुमार नामक यह युवक भी सहयोगी है | जो तिरासी गाँव में एक रिसतेदार के घर में आ कर छुपा हुआ था | जहां से जमुई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया | जिससे अपहर्ता सुजीत कुमार और अपहृत कल्पना कुमारी के बारे में पूछताछ किया जाएगा |
से चन्दन कुमार नामक एक युवक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है | जिसे वह अपने साथ जमुई ले गयी है |
जानकारी के अनुसार जमुई थाना क्षेत्र में कल्पना कुमारी का शादी के उद्देश्य से सुजीत कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया है | जिसमें चन्दन कुमार नामक यह युवक भी सहयोगी है | जो तिरासी गाँव में एक रिसतेदार के घर में आ कर छुपा हुआ था | जहां से जमुई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया | जिससे अपहर्ता सुजीत कुमार और अपहृत कल्पना कुमारी के बारे में पूछताछ किया जाएगा |