ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानकारी : बारिश में मोबाइल भींग गया, कोई बात नहीं, ऐसे करें ठीक

देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश जहां लोगों के लिए खुशियों की सौगात लगाती है, तो कुछ परेशानियां भी खड़ी होती है। आज की तकनीकी दुनिया में मोबाइल लोगों की जरुरत बन गया है। ऐसे में
बारिश के मौसम में इसे संभालने के प्रति लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। मोबाइल को पानी से बचने के लिए लोग वाटरप्रूफ कवर लेते हैं या फिर पॉलिथिन से ही काम चला लेते हैं। अगर आपका मोबाइल पानी में भींग गया या फिर पानी में गिर गया तो घबरना की जरुरत नहीं है। यहां हम आपको बताते हैं भींगे हुए मोबाइल फोन को बचाने के 3 आसान तरीके।
1. अगर मोबाइल फोन बारिश में भींग गया हो या पानी में गिर गया हो, तो फौरन बैटरी निकाल कर मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें। फिर मोबाइल से बैटरी पैनल, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को निकाल लें।
2. मोबाइल के भींगे हुए हिस्से को टिश्यू पेपर से पोछकर फिर उसे नए टिश्यू पेपर में लपेट दें। मोबाइल को एक साथ असेंबल न करें और न ही अपने मोबाइल को चालू करने की कोशिश करें। ऑन करने की कोशिश में आपका मोबाइल और डैमेज हो जाएगा।
3. भींगे हुए फोन को सूखे चावल से भरी बाउल में रखें। फिर इस बाउल को सूर्य की रोशनी में या किसी गर्म जगह पर कम से कम दो दिनों के लिए छोड़ दें। आप बाउल को गर्म जगह पर जितना अधिक समय तक रखेंगे आपके मोबाइल के फिर से काम करने की उम्मीद उतनी अधिक हो जाएगी।
अगर आपको लगता है कि मोबाइल फोन पूरी तरह सूख गए हैं, तब उसे ऑन करने की कोशिश करें। फिर भी अगर कोई समस्या होती है तो अपने मोबाइल फोन को नजदीक के किसी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाएं।