रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नई
पेंशन योजना ‘रिलायंस लाइफ इंश्योरेस स्मार्ट’ पेश की है। रिलायंस लाइफ
इंश्योरेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप राव ने कहा कि हमने बेहद
सावधानी से यह इंश्योरेस
योजना बनायी है जिसे कोई व्यक्ति काफी पहले भी ले सकता है इससे रिटायरमेंट के बाद उसे आर्थिक रूप से सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही दूसरे लाभ भी मिलेंगे।
योजना बनायी है जिसे कोई व्यक्ति काफी पहले भी ले सकता है इससे रिटायरमेंट के बाद उसे आर्थिक रूप से सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही दूसरे लाभ भी मिलेंगे।
रिलायंस
की यह पेंशन योजना अब बाजार में एकमात्र ऐसी योजना रह गयी है जो
दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों, बीमारी और बाजार के उतार चढ़ाव के बावजूद
निश्चित रिटर्न देने का भरोसा देती है।
यह
पेंशन योजना 18 से 65 आयुवर्ग के लोगों के लिए न्यूनतम 10 और अधिकतर 30
साल के लिए जारी की गयी है। योजना 45 और 75 साल में परिपक्व होगी। रिलायंस
एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने बीमा क्षेत्र में नये नियम जारी होने के बाद
कोई पेंशन योजना जारी की है।