ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धरहरा की बिजली आपूर्ति लाइन होगी दुरुस्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धरहरा आगमन के मौके पर धरहरा की बिजली आपूर्ति लाइन दुरुस्त होगी. जले ट्रांसफारमर बदले जायेंगे. टूटे विद्युत तार का मरम्मत भी किया जायेगा.

व्यवस्था को सुदृढ.ीकरण को लेकर गुरुवार को डीजीए मिथिलेश कुमार ओझा ने धरहरा के विद्युत आपूर्ति लाइन का निरीक्षण किया. श्री ओझा ने बताया कि खुद से खडे. होकर कई जले ट्रांसफारमर को बदलवाया. उन्होंने बताया कि जेइइ से लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि समय सीमा के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. डीजीएम के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता रामकिशोर शर्मा भी साथ थे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चीफ इंजीनियर सह भागलपुर के पूर्व विद्युत जीएम श्याम सुंदर प्रसाद श्रीवास्तव शुक्रवार को भागलपुर पहुंचेंगे. वह धरहरा की आपूर्ति लाइन का निरीक्षण करने जायेंगे. धरहरा में आपूर्ति लाइन के निरीक्षण के दौरान भागलपुर सर्किल के इंजीनियरों की टीम भी चीफ इंजीनियर के साथ रहेगी.  बताते चलें कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धरहरा आगमन इस बार 9 जून को है | जहां वे इस गाँव में बेटी के जन्म पर वृक्षारोपण की परंपरा को बरकरार रखने के दौरान पौधारोपन भी करेंगे |