ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारतीय रेलवे अब कराएगी विदेशों की सैर


कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए रेलवे अब विदेशों की सैर कराने की तैयारी में है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप, दुबई और अफ्रीका की सैर
कराने की योजना बना रही है।
निजी टूर एजेंसियों और ट्रेवल आपरेटरों के पैकेज के मुकाबले 10 फीसदी कम कीमत पर यात्रियों को हवाई सैर के साथ विदेशों की सैर का मौका मिलेगा। वैश्विक पर्यटन के पहले चरण में आईआरसीटीसी 13 जुलाई को बैंकाक की उड़ान के साथ योजना लांच करेगी।
भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के बाद रेलवे अब वैश्विक पर्यटन के क्षेत्र में कदम रख रही है। पहले चरण में 13 जुलाई से पांच दिन चार रातों के लिए बैंकाक के लिए पैकेज लांच किया है। इसकी उड़ान दिल्ली और मुंबई से होगी। पर्यटकों को एयरपोर्ट के लिए स्थानीय स्तर पर कनेक्टिंग फ्लाइट या सेकेंड एसी का ट्रेन टिकट मिलेगा।
आईआरसीटीसी प्रति व्यक्ति करीब 37 हजार रुपये लेगी। इसमें एयर टिकट, ठहरना, खाना, एसी बस में यात्रा सभी शामिल है। इसके लिए कारपोरेशन निजी एयरलाइन कंपनियों के साथ इंडियन एयरलाइंस से भी बातचीत कर रही है।

दुबई का भी पैकेज

कारपोरेशन ने मुंबई से दुबई पर्यटन पैकेज भी लांच किया है। पांच दिन छह रात के पैकेज में सारी सुविधाओं के साथ बेली डांस शो, क्रूज के साथ दुबई का भ्रमण, अमीरात के माल की यात्रा, स्नो पार्क और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का भ्रमण शामिल है। इसके लिए प्रति व्यक्ति करीब 44270 रुपये लिए जाएंगे।

इन देशों के लिए भी योजना
आस्ट्रेलिया
ग्रीस
तुर्की
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण पूर्व एशिया
यूरोप