रेलवे घूसकांड में मंगलवार को पूर्व रेल
मंत्री पवन बंसल से पूछताछ हुई। सीबीआई दफ्तर में अफसरों ने उनसे घूसकांड
और इसके आरोपियों से जुड़े कई सवाल पूछे। खास बात ये है कि सीबीआई ने उनसे
संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की। सीबीआई ने घूसकांड के इस मामले में पवन बंसल के भांजे समेत अबतक दस लोगों की गिरफ्तारी की है।
संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की। सीबीआई ने घूसकांड के इस मामले में पवन बंसल के भांजे समेत अबतक दस लोगों की गिरफ्तारी की है।
रेलवे
घूसकांड में पवन बंसल की रेल मंत्री की कुर्सी गई। और अब इसी मामले ने
उन्हें सीबीआई दफ्तर तक आने के लिए मजबूर कर दिया। पूर्व रेल मंत्री पवन
बंसल सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए वो अफसरों के सामने पहुंचे।
मंगलवार को सीबीआई ने बंसल से दो चरणों में पूछताछ की। सवाल-जवाब का ये
सिलसिला तकरीबन 6 घंटे तक चला। सीबीआई के पास सवाल-जवाब की लंबी फेहरिस्त
थी। सीबीआई सूत्रों की मानें तो उनसे पूछा गया कि--
1- क्या भांजे विजय सिंगला के साथ आपके कारोबारी रिश्ते थे?
2- क्या आप जानते थे कि आपके नाम का इस्तेमाल ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसों की वसूली में हो रहा है?
3- क्या आपको ये पता था कि घूसकांड में आपके सरकारी निवास का इस्तेमाल हो रहा है?
4- आप रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य महेश कुमार से कितनी बार मिले हैं?
5- क्या आप जानते थे कि महेश कुमार के प्रोमशन के लिए पैसों का लेनदेन हो रहा है?
6- क्या 16 अप्रैल 2013 को महेश कुमार आपके साथ हैलिकॉप्टर में बैठकर मुंबई गए थे ?
7-क्या महेश कुमार ने आपसे अपने प्रमोशन के संबंध में कोई चर्चा की थी ?
8- क्या 29 अप्रैल को आपकी महेश कुमार से दोबारा मुलाकात हुई थी?
9- रेलवे बोर्ड की तरफ से किसने महेश कुमार के प्रमोशन से जुड़ी फाइल आप तक पहुंचाई थी?
10- रेलमंत्री रहते हुए आपने आखिरी तीन महीनों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की कितनी फाइलों पर दस्तखत किए?
सीबीआई
सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सवालों का जवाब ना में ही दिया। ज्यादातर
सवालों के जवाब में उन्होंने कहा उन्हें जानकारी नहीं है।