ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रैक्टर-ट्रेलर का एक साथ निबंधन जरूरी : परिवहन सचिव

बिहार में ट्रैक्टर-ट्रेलर का एक साथ निबंधन कराना होगा. अलग-अलग नंबरों वाले ट्रैक्टर-ट्रेलर के चलने पर ऑनरों को दंड देना होगा. परिवहन सचिव आरके महाजन ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान
निरीक्षक व प्रवर्तन पदाधिकारियों को इस मामले में कठोर रवैया अपनाने का निर्देश दिया है. तीन दिनों तक उन्होंने 38 जिलों के परिवहन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और राजस्व वसूली तथा हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेटों का काम तय समय सीमा के अंदर निबटाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी चेकपोस्टों पर इंट्री शुल्क नयी दर पर वसूलने का निर्देश दिया.

800 करोड. का है लक्ष्य : परिवहन सचिव ने आधा दर्जन नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षकों, जो राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करने में विफल रहे हैं, को हर हाल में टारेगट पूरा कराने के लिए कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि लक्ष्य वसूली में वे पिछडे., तो कड.ी कार्रवाई होगी. मई में लक्ष्य का 16 प्रतिशत राजस्व वसूली करने में विभाग सफल रहा है. परिवहन सचिव ने कहा कि यदि नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक और सक्रिय रहते, तो ग्राफ और ऊपर जाता. विभाग ने मार्च, 2014 तक 800 करोड. की राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाये जाने की भी रिपोर्ट ली गयी. अब भी 40 प्रतिशत जिलों में ही यह हो पाया है. परिवहन सचिव ने वाहनों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है. मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी अजय कुमार और कन्हैया प्रसाद भी उपस्थित थे.